Last Updated: Friday, March 23, 2012, 13:44
नई दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि सरकार को रक्षा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देनी चाहिए ताकि देश उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सके और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा मिले।
वर्तमान में, भारत अपनी जरूरतों का करीब 70 प्रतिशत आयात के जरिए पूरा करता है। एसोचैम ने कहा कि हमें यह बात समझनी होगी कि रक्षा उत्पादन एक पूंजीगत व प्रौद्योगिकी आधारित क्षेत्र है। देश में एक मजबूत औद्योगिक आधार विकसित करने के लिए हमें विदेशी पूंजी व प्रौद्योगिकी की दरकार है।’’ इस समय, इस क्षेत्र में 26 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। उद्योग मंडल ने कहा कि भारत एफडीआई सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करके रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल कर सकता है।
एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की मौजूदा सीमा ने निवेश एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण बाधित कर रखा है। ऐसी कोई वजह नहीं दिखती जिससे हमें रक्षा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 19:14