Last Updated: Monday, March 4, 2013, 20:36

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक बड़ी राहत देते हुए रक्षा मंत्रालय गैस उत्पादन कर रहे केजी-डी6 ब्लॉक और बंगाल की खाड़ी में एनईसी-25 में पर लागू ‘निषिद्ध क्षेत्र’ में ढील देने को राजी हो गया है। मंत्रालय ने कुछ निश्चित शर्तों के साथ उसे तेल एवं गैस उत्खनन गतिविधियां करने की अनुमति दी है।
रक्षा मंत्रालय ने आरआईएल के केजी-डी6 ब्लाक व पूर्वोत्तर तट (एनईसी) क्षेत्र में एनईसी-25 के इलाके में गैस खोज सहित 7 ब्लाकों को ‘निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया था जिसकी वजह इन ब्लाकों के प्रस्तावित नौसेना बेस के आसपास आना या मिसाइल प्रक्षेपण दायरे के करीब होना है।
जहां रक्षा मंत्रालय ने आरआईएल के ब्लाकों पर उदारता दिखाई है, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी, बीजी ग्रुप और केयर्न इंडिया के पांच अन्य क्षेत्र अभी भी ‘निषिद्ध क्षेत्र’ में बने हुए हैं और इन क्षेत्रों में कोई तेल एवं गैस उत्खनन गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 20:36