Raghuram Rajan, RBI, new RBI governor, D Subbarao, Raghuram Rajan office, रिजर्व बैंक

रघुराम गोविंद राजन ने आरबीआई गवर्नर का पद संभाला

रघुराम गोविंद राजन ने आरबीआई गवर्नर का पद संभालामुंबई: विख्यात अर्थशास्त्री रघुराम गोविंद राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर का पदभार आज संभाल लिया।

राजन (50) अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्य अर्थशास्त्री और वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने डी सुब्बाराव से गवर्नर पद संभाला। सुब्बाराव का पांच साल का कार्यकाल आज सम्पन्न हो गया।

राजन ने रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर का कार्यभार संभालने के लिए जरूरी पत्रों पर हस्ताक्षर करने के बाद सुब्बाराव से हाथ मिलाया तथा दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया।

सुब्बाराव ने रिजर्व बैंक मुख्यालय से निकलते हुए कहा, ‘दस मिनट पहले मैंने राघुराम राजन को कार्यभार सौंप दिया है।’ उन्होंने कहा,‘ देश को ऐसे मुश्किल दौर में रिजर्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए इनसे अधिक समर्थ व्यक्ति नहीं मिल सकता था।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 16:00

comments powered by Disqus