Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 09:43

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम गोविंद राजन बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर का कार्यभार संभाल लेंगे। वह वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव की जगह लेंगे। 50 वर्षीय राजन इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छह अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए रघुराम राजन की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। राजन पिछले साल अगस्त में वित्त मंत्रालय से जुड़े थे। वह बैंकर, शिक्षाविद और प्रौद्योगिकी अधिकारी रह चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से जुड़े रहे हैं और उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में अध्यापन भी किया है।
राजन आईएमएफ में भी सबसे कम उम्र के आर्थिक-परामर्शदाता तथा मुख्य अर्थशास्त्री (अक्टूबर 2003 से दिसंबर 2006 तक) थे। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली, भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं है और इससे बाहर आने को लेकर सरकार और आरबीआई में सामंजस्य की कमी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:43