Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 10:54
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 23वें गवर्नर के तौर पर रघुराम राजन के आने के बाद शेयर बाजार में गुरुवार को सकारात्मक रुख नजर आया। बाजार ने अपनी उछाल से राजन की नियुक्ति का स्वागत किया है।
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 शुरुआती कारोबार में 488 अंकों की तेजी के साथ 19,055.74 अंक पर पहुंचा गया। निफ्टी-50 भी 153 अंकों के उछाल के साथ 5,601.90 अंक पर पहुंचा। वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 138 पैसे के सुधार के साथ 65.69 रपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
राजन ने कल कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मची हालिया उथल-पुथल अब समाप्त होने वाला है। क्योंकि मध्यम अवधि में अर्थव्यवस्था की बुनियादी बातें मजबूत बनी हुई हैं।
First Published: Thursday, September 5, 2013, 10:17