रजत गुप्ता को 62 लाख डालर चुकाने का निर्देश -Rajat Gupta asked to repay $6.22 million to Goldman

रजत गुप्ता को 62 लाख डालर चुकाने का निर्देश

रजत गुप्ता को 62 लाख डालर चुकाने का निर्देश न्यूयार्क: भारत में जन्मे गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को उनके पूर्व नियोक्ता को 62 लाख डालर चुकाने का निर्देश दिया गया है। भेदिया कारोबार मामले की सुनवाई के लिए गोल्डमैन साक्स को यह राशि खर्च करनी पड़ी है।

64 वर्षीय गुप्ता को कंपनी की गोपनीय बातों को अपने दोस्त और कारोबारी सहयोगी गैलियन के संस्थापक राज राजारत्नम को लीक करने के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े भेदिया कारोबार मामले में राजारत्नम को 11 साल की सजा मिली है।

गुप्ता फिलहाल जमानत पर हैं। फेडरल जज जेड राकाफ ने गुप्ता को गोल्डमैन साक्स को 62 लाख डालर चुकाने का निर्देश दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 10:17

comments powered by Disqus