Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 13:31

न्यूयार्क : भारतीय मूल के गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता ने अमेरिकी अदालत से भेदिया कारोबार में दोषी ठहराए जाने के फैसले को पलटने के लिए नए सिरे से सुनवाई की अपील की और कहा कि जिला अदालत ने साक्ष्य संबंधी गंभीर गलती की है।
अपीलीय अदालत में 72 पन्ने की याचिका में गुप्ता के वकील सेट वैक्समैन ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को नए सिरे से सुनवाई का अधिकार है जिसमें अविश्वसनीय बयानों को बाहर निकाल दिया जाए और न्यायाधीशों की पीठ गुप्ता के बचाव पक्ष को पूरी तरह सुने।
गुप्ता को गोल्डमैन साक्स से जुड़ी निदेशक मंडल की गोपनीय सूचना अपने मित्र और व्यावसायिक सहयोगी गैलियन हेज फंड के संस्थापक राज राजारत्नम को देने का दोषी पाया गया था। राजारत्नम फिलहाल अमेरिका के भेदिया कारोबार से जुड़े अब तक के सबसे बड़े मामले में 11 साल की सजा काट रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 13:31