रतन टाटा को सम्मानित करेगा जापान - Zee News हिंदी

रतन टाटा को सम्मानित करेगा जापान

 

नई दिल्ली : टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटाको जापान ‘द ग्रैंड कॉर्डन आफ द आर्डर आफ द राइजिंग सन’ की उपाधि से सम्मानित करेगा। टाटा को यह सम्मान जापान और भारत के आर्थिक रिश्तों में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। जापानी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सम्मान 8 मई को तोक्यो में इंपीरियल पैलेस में जापान नरेश की मौजूदगी में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।

 

बयान में कहा गया है कि टाटा ने उद्योग में व्यापार और निवेश बढ़ाने की दृष्टि से बहुमूल्य योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने भारत में कारोबारी माहौल सुधारने में भी योगदान दिया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 22:48

comments powered by Disqus