Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 23:27
मुंबई : देश की प्रमुख ट्रेवल सेवा एजेंसी राज ट्रेवल्स के मालिक ललित सेठ ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, ललित सेठ (56) बांद्रा वर्ली सी लिंक पुल से कूद गए और खुदकुशी कर ली।
पुलिस उपायुक्त धनंजय कुमार ने बताया कि राज ट्रेवल्स के मालिक 56 वर्षीय सेठ आज दोपहर में सी लिंक पुल से कूद गए। उन्होंने एक पत्र छोड़ा है।पुलिस के अनुसार सेठ ने पुल पर अपने ड्राइवर से गाडी रोकने को कहा। गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने ड्राईवर से कहा कि वह धीरे-धीरे गाड़ी आगे बढाए क्योंकि वे पुल पर पैदल चलना चाहते हैं। जैसे ही ड्राइवर ने गाडी चलाई उसे पता चला कि सेठ समुद्र में कूद गए हैं।
पुलिस के अनुसार सेठ का शव वर्ली गांव के पास मिला गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए के लिए ले जाया गया है। उपायुक्त ने सुसाइड नोट का ब्यौरा नहीं दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है हो सकता है कि सेठ ने वित्तीय दिक्कतों के चलते यह कदम उठाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:27