राजकोषीय संकट पर बैठक के बाद ओबामा को उम्मीद जगी

राजकोषीय संकट पर बैठक के बाद ओबामा को उम्मीद जगी

राजकोषीय संकट पर बैठक के बाद ओबामा को उम्मीद जगीवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रमुख सांसदों के साथ बैठक के बाद कुछ उम्मीद जगी है। उन्होंने सांसदों से अपील की है कि वह 31 दिसंबर मध्यरात्रि की समयसीमा से पहले बढ़ते राजकोषीय संकट का कोई निदान निकालें। ऐसा नहीं होने पर देश को एक और आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है।

ओबामा ने शुक्रवार को वरिष्ठ सांसदों के साथ हुई बैठक के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा,‘मुझे कुछ उम्मीद बंधी है कि समझौता हो सकता है। सभी की इच्छा को शतप्रतिशत पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिससे मध्यवर्गीय परिवार और अमेरिकी अर्थव्यवस्था यहां तक कि वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो, क्योंकि यह संकट बढ़ता है तो लोग अपना काम नहीं कर पाएंगे।’

उन्होंने कहा,‘हम ऐसे मुकाम पर हैं कि सिर्फ चार दिनों के अंतराल के बाद ही प्रत्येक अमेरिकी के लिए कानूनी तौर पर कर की दर बढ़ जाएगी। इससे हरएक अमेरिकी का वेतन उल्लेखनीय रूप से कम हो जाएगा और यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं होगा, यह हमारे मध्य-वर्ग के लिए गलत होगा और यह उन व्यावसायियों के लिए भी खराब होगा जो अपने व्यावसाय के लिए परिवारों के खर्च पर निर्भर रहते हैं।’

उन्होंने कहा,‘संयोग से सांसद इस परिस्थिति को पैदा होने से रोक सकते हैं यदि वे अब उपयुक्त कदम उठाते हैं।’ अमेरिकी बजट संकट को देखते हुए ओबामा अपने हवाई अवकाश को बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौट आए। अपनी पत्नी और बेटी को वह वहीं छोडकर राजधानी लौट आए। बजट संकट को सुलझाने के लिये यह उनका अंतिम प्रयास होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:00

comments powered by Disqus