राजन के RBI गवर्नर बनने पर रुपया, सेंसेक्स में सुधार

राजन के RBI गवर्नर बनने पर रुपया, सेंसेक्स में सुधार

राजन के RBI गवर्नर बनने पर रुपया, सेंसेक्स में सुधारमुंबई : रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर का कार्यभार ग्रहण करने के साथ निवेशकों की उम्मीद परवान चढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में तेजी आज वापस लौट आई तो वहीं दूसरी ओर रुपया 56 पैसे सुधरकर 67.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और 18,188.43 एवं 18,612.60 के दायरे में घूमने के बाद 332.89 अंक की बढ़त के साथ 18,567.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 1,347 कंपनियों के शेयरों में तेजी आने से निवेशकों की झोली में करीब एक लाख करोड़ रुपये बढ़ गए।

मुद्रा के स्तर पर, केंद्रीय बैंक द्वारा संभवत: हस्तक्षेप करने से डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे सुधर कर 67.07 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक के नए गवर्नर अपने वैश्विक अनुभवों से अर्थव्यवस्था को पटरी पर ले आएंगे। निवेशकों को नए गवर्नर से मौद्रिक नीति में भी नरमी का रख अपनाने की उम्मीद है।

इस बीच, नयी दिल्ली को छोड़कर प्रमुख महानगरों में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत कोलकाता में 710 रुपये, मुंबई में 570 रुपये और चेन्नई में 465 रुपये टूट गई। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में सोना 660 रुपये मजबूत होकर 32,200 रुपये पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 21:42

comments powered by Disqus