राजस्व के लिए पेट्रोल पर कर जरूरी: वित्त मंत्री

राजस्व के लिए पेट्रोल पर कर जरूरी: वित्त मंत्री

राजस्व के लिए पेट्रोल पर कर जरूरी: वित्त मंत्रीनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को कहा कि सरकारी राजस्व के लिए पेट्रोल और डीजल पर कर लगाया जाना जरूरी है। चिदम्बरम ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में कहा, `अगर हम पेट्रोल पर कर नहीं लगाते हैं, तो हमें दूसरे सामानों पर कर लगाना पड़ेगा।`

मंत्री ने कहा कि हाल के कुछ वर्षो में पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय कर में कमी आई है। मंत्री ने कहा, `पहले, पेट्रोल और डीजल पर इसलिए कर लगना चाहिए, क्योंकि सरकार को राजस्व की जरूरत है। दूसरे, कई राज्य केंद्रीय कर की अपेक्षा इन पर अधिक कर लगाते हैं।`

उन्होंने कहा, `पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले कर में कमी आई है। मार्च 2007 में प्रति लीटर पेट्रोल पर 14.66 रुपये कर लगता था, जो सितम्बर 2012 में 9.48 रुपये रह गया। डीजल पर लगने वाला कर मार्च 2007 में 4.69 रुपये प्रति लीटर था, जो सितम्बर 2012 में 3.56 रुपये रह गया।`

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने वित्त मंत्री को विवेक का उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार को पेट्रोल पर कर कम करना चाहिए, क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 17:05

comments powered by Disqus