Last Updated: Friday, December 7, 2012, 21:06
कोलकाता: नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश के विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए उनके मंत्रालय ने राज्यों को विमान ईंधन (एटीएफ) पर कर घटाने के लिए लिखा है। सिंह ने कोलकाता में पहली बार हो रहे पैनआईआईटीग्लोबल सम्मेलन 2012 के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा कि हमने कई बार उन्हें एटीएफ कर घटाने के लिए लिखा है। हमने कई बार उनके साथ इस मुद्दे पर बात की है।
उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि वे (मुख्यमंत्री) इस समय वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने इसे पहले कर दिया है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वे ऐसा करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि देश की विमानन कम्पनियां महंगे ईंधन के कारण वित्तीय संकट से जूझ रही हैं। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कर को घटाकर चार फीसदी कर दिया है और वहां हवाई यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है।
उन्होंने साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में यह कर 29 फीसदी है। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिन के अवसर पर 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया जा सकता है।
सम्मेलन में नीति निर्माता और सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के योजनाकार और सलाहकार भी शामिल हुए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पूर्व छात्रों के वैश्विक संगठन का यह सलाना सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा। सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 21:06