Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 16:19

नई दिल्ली : खाद्य मंत्री के वी थामस ने आज कहा कि राज्यों को राशन की दुकानों के जरिये बेची जाने वाली चीनी के खुदरा मूल्य बढ़ाने की छूट देने के लिये उनके मंत्रालय ने एक कैबिनेट नोट जारी किया है।
उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में अलग से बातचीत में थामस ने संवाददाताओं से कहा, चीनी का खरीद मूल्य खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्रों में उंचा है, राज्य सरकारें पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के लिये खुदरा निर्गम मूल्य बढ़ाना चाहती हैं। मैंने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री के साथ चर्चा की है। मंत्रिमंडल को इस बारे में निर्णय करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को राशन की दुकानों के जरिये बेची जाने वाली चीनी का खुदरा मूल्य बढ़ाने की अनुमति देने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के विचार के लिये तैयार किया गया है।
फिलहाल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिये चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो पर बेची जा रही है जबकि खुदरा बाजार में भाव 35 से 40 रुपये किलो है। सस्ते गल्ले की दुकानों की चीनी का भाव 2002 से नहीं बढाया गया है। केंद्र ने मई महीने में चीनी क्षेत्र को नियंत्रणमुक्त करने के फैसलों के तहत राज्यों को इस माह से पीडीएस की चीनी खुले बाजार के भाव पर ही खरीदनी है और केंद्र उन्हें अधिक से अधिक 18.50 रुपये प्रति किलो तक के अंतर के हिसाब से सब्सिडी की भरपायी करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 16:19