राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी में चुने गए टाटा

राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी में चुने गए टाटा

राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी में चुने गए टाटा वाशिंगटन : टाटा समूह के सेवामुक्त चेयरमैन रतन टाटा तथा आठ अन्य भारतीय मूल के अमेरिकियों को यहां प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के लिए चुना गया है।

अमेरिका के एक इंजीनियर के अनुसार यह संस्था यहां की सर्वोत्तम पेशेवर सम्मान है। ‘नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग’ ने एक वक्तव्य में कहा है रतन टाटा उन 11 नए विदेशी सदस्यों में से एक हैं जिनका भारत में औद्योगिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है।

अमेरिका के इस शीर्ष संस्थान ने अपने 69 नए सदस्यों का चुनाव किया है जिनमें से आठ भारतीय मूल के प्रमुख भारतीय इंजीनियर हैं।

अमेरिका की इस राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के लिए किसी का चुना जाना किसी भी इंजीनियर के लिए सबसे बड़ा पेशेवर सम्मान है।

इस अकादमी में सदस्यता सम्मान उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिन्होंने इंजीनियरिंग अनुसंधान, व्यवहार, शिक्षा यहां तक कि इंजीनियरिंग साहित्यरचना में उल्लेखनीय योगदान किया हो। एमआईटी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा (ईडीएक्स) के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल को भी अकादमी ने सदस्य चुना है।

इसके अलावा पीजेएम इंटरकनेक्शन के वरिष्ठ सलाहकार पी. भवराजू, पर्यावरण उर्जा प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक गाडगिल, वैश्विक अनुसंधान और विकास निदेशक तथा अनुसंधान और विकास के उपाध्यक्ष डाउ कैमिकल्स कंपनी गनेश कैलसम, यूपीएस फांउडेशन के प्रोफेसर विजय कुमार, न्यूक्लियर पॉवर सेफ्टी के प्रोफेसर एमरिटस बाज राज सहगल, सन्नीवेले के जूनिपर नेटवकर्स के संस्थापक प्रदीप सिंधु तथा माल्र्टन हालटेक इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण सिंह को भी अकादमी का सदस्य चुना गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 15:30

comments powered by Disqus