राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में हिस्सेदारी बिक्री शुरू

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में हिस्सेदारी बिक्री शुरू

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में हिस्सेदारी बिक्री शुरूनई दिल्ली : राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया आज शुरू हुई। इसके साथ ही कंपनी का शेयर बीएसई (बंबई शेयर बाजार) में करीब 6 प्रतिशत चढ़ गया।

आरसीएफ का न्यूनतम पेशकश मूल्य 45 रुपये प्रति इक्विटी रखा गया है। यह कल के 43.85 रुपये के बंद भाव से 2.6 प्रतिशत अधिक है। बीएसई में आरसीएफ का शेयर बाजार खुलते ही कल के बंद भाव के मुकाबले 5.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 46.40 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया। शुरूआती घंटे में यह 46.40-45.55 रुपये प्रति शेयर के बीच रहा।

न्यूनतम मूल्य 45 के भाव पर शेयर की बिक्री से सरकार को 310 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सरकार ने बिक्री पेशकश के जरिये कंपनी के 6.89 करोड़ शेयर या 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है। सरकार की आरसीएफ में 92.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयर बिक्री के बाद हिस्सेदारी कम होकर 80 प्रतिशत पर आ जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 11:21

comments powered by Disqus