Last Updated: Friday, March 8, 2013, 19:13

नई दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. (आरसीएफ) में अपनी 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 310 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। आरसीएफ में हिस्सेदारी का विनिविश बिक्री के लिए पेशकश के जरिए किया गया। बाजार बंद से कुछ मिनट पहले इस शेयर बिक्री पेशकश को पूर्ण अभिदान मिल गया।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार शेयरों की नीलामी सुबह शुरू हुई और 3:25 बजे तक 7.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं। कुल पेशकश 6.89 करोड़ शेयरों की थी।
सभी वैध बोलियों का औसत मूल्य (सांकेतिक कीमत) 45.02 रुपए प्रति शेयर है। इस हिसाब से सरकार को 310 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। सरकार ने आरसीएफ के शेयरों की बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 45 रुपये प्रति शेयर तय किया था। यह कंपनी के शेयर के कल के बंद मूल्य 43.85 रुपये पर 2.6 फीसद प्रीमियम है।
बंबई शेयर बाजार में आज आरसीएफ का शेयर 3.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45.40 रुपये पर बंद हुआ। एक समय कारोबार के दौरान इसने 46.40 रुपये का उच्च स्तर भी छुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 1.91 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां 100 प्रतिशत मार्जिन के साथ मिलीं। यानी बोली लगाने वाले बाद में चाहे तो अपनी बोली वापस ले सकता है। वहीं 6.03 करोड़ रुपये के लिए बोलियां शून्य मार्जिन के साथ मिलीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 17:32