Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 19:12
नई दिल्ली : जलमार्गों के एकीकृत विकास के उद्देश्य से सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह बराक नदी के लखीपुर-भंगा खंड (121 किलोमीटर) को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करने के लिए संसद में एक विधेयक लाएगी। इस कदम से खासतौर से असम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश लाभान्वित होंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा, `केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बराक नदी के लखीपुर-भंगा खंड (121 किलोमीटर) को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करने के लिए संसद में एक विधेयक लाने की मंजूरी दे दी।`
मंत्रिमंडल ने नदी के इस खंड पर 123 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत संरचना के विकास के लिए परियोजनाएं/योजनाएं तैयार करने की भी मंजूरी दी। परियोजना का पहला चरण 2016-17 तक पूरा होगा और दूसरा चरण 2018-19 तक पूरा होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 19:12