Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 17:12
नई दिल्ली : वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
दिल्ली कैडर के 1975 बैच के आईएएस अधिकारी खुल्लर जेएस शर्मा का स्थान लेंगे। शर्मा का कार्यकाल आज खत्म हो गया। खुल्लर को अगले साल अप्रैल में सेवानिवृत्त होना था लेकिन नए पद पर उनका कार्यकाल मई 2015 तक रहेगा।
खुल्लर ऐसे समय ट्राई के मुखिया का पद संभालने जा रहे हैं जब दूरसंचार आपरेटरों ने स्पेक्ट्रम नीलामी पर नियामक की सिफारिशों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ट्राई ने स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य में भारी बढ़ोतरी का सुझाव दिया है। स्पेक्ट्रम की नीलामी 31 अगस्त से पहले होनी है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 22:42