रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद लुढ़का सोना

रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद लुढ़का सोना

रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद लुढ़का सोनानई दिल्ली : मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 32,975 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई को छूने का बाद गिरावट के साथ बंद हुए।

लम्बे समय तक रिकार्ड तेजी दर्ज करते रहने के बाद मासिक निपटान से पहले सटोरियों द्वारा अपने सौंदों की कटान करने से वायदा बाजार में कमजोर रूख के कारण सप्ताह के अन्तिम तीन सत्रों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई। इसके अलावा रुपये में तेजी का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। शेयर बाजार में आए उछाल के कारण कुछ निवेशकों ने सर्राफा बाजार से धन निकाल कर पूंजी बाजार में निवेश किया। सोने की चमक फिकी पड़ने का एक कारण यह भी रहा।

वैश्विक बाजारों में सोने में आई भारी गिरावट का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव स्टाकिस्टों की भारी लिवाली के चलते क्रमश: 32,975 रुपए और 32,775 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई को छू गए। सप्ताह के अन्तिम सत्रों में स्टाकिस्टों द्वारा उच्चस्तर पर मुनाफा वसूली की बिकवाली के चलते इसके भाव लुढ़ककर 32,000 रुपए के स्तर के नीचे चले गए और अंत में 1020 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 31,830 रुपए और 31,630 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए टूटकर 25,600 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

खरीददारी और बिकवाली के झोकों के बीच चांदी तैयार के भाव उतार-चढ़ाव के वाद सप्ताहांत में 50 रुपए की तेजी के साथ 63,050 रुपए किलो बंद हुए। जबकि सटोरियों द्वारा लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2285 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 61,235 रुपए किलो बंद हुए। भारी उतार-चढ़ाव के बीच चांदी सिक्का के भाव सप्ताहांत में पूर्वस्तर 81,000:82,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 12:43

comments powered by Disqus