Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 10:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : फॉरेक्स बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 130 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो अभी तक का न्यूनतम स्तर है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 58.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
करेंसी एक्सपर्ट का कहना है कि रुपये में आज रिकॉर्ड गिरावट पहले से अनुमानित थी। वहीं रुपये में अब और ज्यादा कमजोरी की उम्मीद नहीं लग रही है। ऐसे में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डॉलर में बिकवाली की रणनीति बनाना बेहतर रहेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने क्यूई3 में कमी के संकेत दिए हैं जिससे रुपये पर दबाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं आज सेबी द्वारा की जानेवाली बॉन्ड की नीलामी का कुछ खास असर रुपये पर देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में मौजूदा हालातों को देखते हुए लगता है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी अगले कुछ समय तक जारी रहेगी।
इसके अलावा रुपये में मौजूदा स्तरों से और कमजोरी गहरा सकती है। मालूम हो कि सेबी आज 42,022 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी करेगा। इस साल अब तक की यह सबसे बड़ी बॉन्ड नीलामी होगी। ये नीलामी बीएसई के इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर 3.30-5.30 बजे के दौरान होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 10:10