Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 10:04
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इस साल देश में खाद्यान्न उत्पादन 25 करोड़ टन की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा वर्षा आधारित खेती पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि उपज बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं और इस साल खाद्यान्न उत्पादन का रिकार्ड बनेगा।
प्रधानमंत्री सिंह ने कहा, ‘हमारे किसानों ने हमें इस साल फिर गौरवान्वित किया। पर अभी हमें लंबा रास्ता तैयार करना है। हम इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरत सकते, क्योंकि बागवानी और पशु उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे हमें खाद्यान्न उत्पादन के कुछ क्षेत्रों को इन कार्यों के लिए स्थानांतरित करना होगा।’ सिंह ने कहा कि ऐसे में खाद्यान्नों की उत्पादकता में उल्लेखनीय इजाफा करना होगा।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अलावा 20 राज्यपाल, आठ केंद्रीय मंत्रियों, पांच मुख्यमंत्रियों और कृषि विश्वविद्यालयों के 37 कुलपतियों ने भाग लिया। राष्ट्रपति द्वारा गठित राज्यपालांे की समिति की इस बारे में दो बैठकें पहले ही हो चुकी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 00:25