Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 10:33
नई दिल्ली: खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर भारतीय जनता पार्टी पर पलटी खाने का आरोप लगाते हुए वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने शनिवार को कहा कि किन राज्यों ने खुदरा क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोलने का समर्थन किया है, सरकार संसद के रिकार्ड से इसकी जानकारी सामने रखेगी।
हरियाणा से आए किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘ संसद में बहस शुरू होने दें। जब सांसद यह प्रश्न पूछेंगे तो हम रिकार्ड उनके सामने रख देंगे। भाजपा ने इस मुद्दे पर पलटी मारी है।’
शर्मा ने कहा, ‘ हमारे पास राज्यों का पत्र है। ये पत्र उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पास हैं। ये पत्र संसद की स्थायी समिति के पास हैं। संसद यह जान जाएगी कि हमारे पास कौन से दस्तावेज हैं। हम इसे सांसदों के सामने रखेंगे।’’
भाजपा के उपाध्यक्ष शांता कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के पक्ष में थे जहां छोटी किराना दुकानों का वर्चस्व है।
उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित है कि कार्यकारी निर्णयों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हम एक संवैधानिक लोकतंत्र हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। हमने इसे परामर्श के बाद किया है। हम इस पर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि किसानों ने इसका स्वागत किया है और वे चाहते हैं कि सरकार अपने रुख पर कायम रहें ‘‘क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनके हित में हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने डीजल की उंची लागत और उर्वरक से जुड़ी समस्याओं को उठाया और प्रधानमंत्री को इन मुद्दों से अवगत कराया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 16:03