Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 08:50

भुवनेश्वर : केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने खुदरा तथा अन्य क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे देश में लगभग 70 करोड़ डालर का निवेश आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रोजगार सृजित होंगे तथा कृषि बुनियादी ढांचा बनेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हमें लगभग 70 करोड़ डालर का निवेश अपेक्षित है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 08:50