रिटेल में एफडीआई को सरकार प्रतिबद्ध : मोइली

रिटेल में एफडीआई को सरकार प्रतिबद्ध : मोइली

रिटेल में एफडीआई को सरकार प्रतिबद्ध : मोइलीमुंबई : कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि सरकार बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोलने को प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही सरकार को पेंशन विधेयक भी जल्द पारित होने की उम्मीद है।

मोइली ने भारतीय कंपनी मामलों के संस्थान (आईआईसीए) तथा यस बैंक द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर एक सम्मेलन के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, हम खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
पेंशन विधेयक पर जारी गतिरोध को लेकर मोइली ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी इस विधेयक के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उनको इस विधेयक के कुछ मुद्दों को लेकर आपत्ति है, जिन्हें सुलझाया जाना है। ममता के विरोध की वजह से ही गुरुवार को मंत्रिमंडल ने इस विधेयक पर विचार नहीं किया और इसे आगे के लिये टाल दिया।

मंत्रिमंडल को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक, 2011 पर विचार करना था। इसमें पेंशन क्षेत्र में निजी और विदेशी निवेश को अनुमति दिए जाने का प्रावधान है। मंत्रिमंडल ने विधेयक पर विचार टाल दिया।

एक सवाल के जवाब में मोइली ने कहा कि सरकार जल्द ही कंपनियों की सामाजिक दायित्व पर दिशानिर्देश जारी करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 20:37

comments powered by Disqus