रिटेल में एफडीआई पर सहयोगी दलों का मांगा समर्थन

रिटेल में एफडीआई पर सहयोगी दलों का मांगा समर्थन


नई दिल्ली : आर्थिक वृद्धि में आई नरमी के बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज संप्रग सहयोगियों से बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तथा अन्य प्रमुख सुधारों को बढ़ाने में समर्थन देने का अनुरोध किया। शर्मा ने सालाना अनुपूरक विदेश व्यापार नीति पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह देश के लिये, नेतृत्व के लिये (सरकार तथा उद्योग दोनों के लिये) परीक्षा का समय है। हम इसे स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हैं कि हम संकट से गुजर रहे हैं।

हालांकि, मंत्री ने कहा कि स्थिति में सुधार के लिये सरकार हस्तक्षेप कर रही है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों को सुधारों तथा वृद्धि एजेंडे पर आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए। शर्मा ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के विवादास्पद मुद्दे को आर्थिक नरमी से जोड़ा और तृणमूल कांग्रेस जैसे संप्रग सहयोगी समेत सभी राजनीतिक दलों से मंत्रिमंडल के फैसले के क्रियान्वयन की अनुमति देने का अनुरोध किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 01:57

comments powered by Disqus