Last Updated: Monday, September 24, 2012, 19:11

नई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) ‘कोल्ड स्टोरेज’ सुविधाओं में निवेश को बढ़ाएगा और कटाई के बाद फसल हानि को कम करेगा जिससे अंतत: किसान और उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
यहां एक कृषि सम्मेलन के मौके पर पवार ने संवाददाताओं से कहा, देश में कटाई बाद फसलों के नुकसान की मात्रा ज्यादा है। पूरी आपूर्ति श्रृंखला में खेत से लेकर बाजार तक हानि होती है। शीत श्रृंखलाओं में निवेश की जरुरत है। ऐसी सुविधाओं की स्थापना के लिए निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बाद और बढ़ेगा। इससे किसान और उपभोक्ता दोनों लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिक विरोध के बावजूद सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के अपने फैसले को लागू कर दिया है।
सरकार के इस फैसले के कारण तृणमूल कांग्रेस संप्रग गठबंधन से बाहर हो गया। इस फैसले के कारण विपक्षी दलों के साथ साथ समाजवादी पार्टी और जद (सेक्यूलर) जैसे सहयोगी दलों की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
पवार ने कहा कि नीति को लागू करने में आरंभिक दिक्कतें पेश आएंगी। लेकिन एक बार किसानों और उपभोक्ताओं को लाभ का पता लग जाए तो इस नीति का विरोध करने वाले राज्य भी अपनी रुचि प्रदर्शित करेंगे। मौजूदा समय में केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस मसले पर केंद्र सरकार के प्रति अपनी सहमति का इजहार किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 19:11