Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 14:35
नई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र की दिग्गज वालमार्ट द्वारा भारत के बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में कदम रखने की उसकी योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। एक उच्च अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
वालमार्ट एशिया के प्रमुख स्काट प्राइस ने आज औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और बहु-ब्रांड खुदरा एफडीआई नीति में सरकार द्वारा हाल ही में किए गए बदलावों पर स्पष्टीकरण मांगा।
अधिकारी ने बताया, उन्होंने एक ठोस प्रस्ताव के साथ हमारे पास बहुत जल्द वापस आने का संकेत दिया है। वालमार्ट भारत के लिए योजना को लेकर बहुत गंभीर है और उनकी योजना संभवत: अंतिम चरण में है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 14:35