Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 09:28
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने 2020-21 तक अपनी रिफाइनिंग क्षमता को दोगुना कर 12.3 करोड़ टन सालाना करने की योजना बनाई है।
आईओसी के निदेशक (रिफाइनरी) राजकुमार घोष ने कहा, ‘आईओसी की आठ रिफाइनरियां हैं जिनकी क्षमता 5.42 करोड़ टन सालाना की है। चेन्नई में अपनी सहायक कंपनी की इकाई को जोड़ने के बाद कुल रिफाइनिंग क्षमता 6.47 करोड़ टन हो जाती है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में घोष ने कहा है कि आईओसी की योजना 2020-21 तक अपनी रिफाइनिंग क्षमता को 12.3 करोड़ टन सालाना करने की है। इस अतिरिक्त क्षमता में से 1.5 करोड़ टन की क्षमता उड़ीसा के पारादीप में बन रही इकाई से आएगी। यह 2013 तक शुरू होगी। इसी तरह पश्चिमी तट पर भी इतनी ही क्षमता की एक इकाई बनाने की योजना है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 14:58