Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 22:49
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीन्यूयार्क : ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के लिए विख्यात रिसर्च इन मोशन (रिम) ने अपना नाम बदलकर ब्लैकबेरी कर लिया। इस मौके पर कंपनी ने अपना बहुप्रतीक्षित आपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पेश किया। कंपनी के सीईओ थार्सटन हेन्स ने कहा कि कंपनी ने कारोबार और ब्रांड के बदलाव की यात्रा की है।
ब्लैकबेरी ने अपनी नयी पहचान और अपना नया आपरेटिंग सिस्टम विभिन्न शहरों नयी दिल्ली, लंदन, पेरिस, जोहानिसबर्ग, टोरंटो, जकार्ता और दुबई में पेश किया।
कंपनी ने दो मोबाइल फोन-जेड10 और क्यू-10 पेश करने की भी घोषणा की जो ब्लैकबेरी-10 आपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
खास फीचर्स
-शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम।
-आईफोन, एंड्रायड और विंडोज फोन के यूजर्स को अपनी ओर खींच सकता है।
-नए इन्टरफेस के साथ लांच।
-नया टच की-बोर्ड।
-बहुत तेज चलने वाला ब्राउजर।
-जेस्चर्स और मल्टीटास्किंग को बढ़ावा देनेवाला इन्टरफेस।
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 22:59