‘रियायती सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर कंपनियां करेंगी विचार’

‘रियायती सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर कंपनियां करेंगी विचार’

‘रियायती सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर कंपनियां करेंगी विचार’बेंगलुरू : पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर की संख्या प्रति परिवार सालाना छह करने से लोगों को समस्या होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी संख्या बढ़ाने बारे में तेल कंपनियों को ही विचार करना है।

इस सप्ताह पेट्रोलियम मंत्री का पदभार संभालने वाले मोइली ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के भीतर भी सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर की संख्या बढ़ाने की मांग है।

उन्होंने यहां समाचार चैनल ‘एनडीटीवी’ से कहा कि जम्मू कश्मीर तथा पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में इस फैसले को लागू करने में कुछ समस्याएं हैं।

मोइली ने कहा कि सरकार ने कई चीजों को विनियमित किया है लेकिन सीमा बढ़ाने के बारे में तेल कंपनियों को विचार करना है।

उन्होंने कहा, ‘सीमा बढ़ाने के बारे में तेल कंपनियों को विचार करना है। हमने तेल कंपनियों को काफी स्वतंत्रता दी है, हम इस बारे में निर्णय नहीं करना चाहते।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 22:09

comments powered by Disqus