Last Updated: Friday, July 20, 2012, 21:04

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही मुनाफे में लगातार तीसरी बार गिरावट आई है। प्राकृतिक गैस का उत्पादन घटने तथा ईंधन बिक्री से आमदनी में कमी के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2012) में कंपनी शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि से 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,473 करोड़ रुपये रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, कंपनी का शुद्ध मुनाफा बाजार उम्मीदों से अच्छा रहा है। क्योंकि तीन तिमाहियों में पहली बार उसके परिचालन लाभ में इजाफा हुआ है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘पिछली तिमाहियों की तुलना में कंपनी का परिचालन लाभ बढ़ा है। रिफाइनिंग कारोबार में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा संभव हो पाया है।’
अंबानी ने कहा, ‘हमने रिफाइनिंग तथा पेट्रोरसायन वर्ग में अपना अगले चरण का पूंजीगत निवेश शुरू कर दिया है। इससे हमारी आमदनी तथा मुख्य उर्जा कारोबार का मूल्य बढ़ेगा।’
रिलायंस इंडस्ट्रीज नई परियोजनाओं में 12 अरब डालर का निवेश कर रही है। साथ ही वह सबसे बड़े शेयर पुनखर्रीद कार्यक्रम के तहत शेयरधारकों को नकदी लौटा रही है। कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही में उम्मीद से बेहतर 7.6 डालर प्रति बैरल का सकल रिफानिंग मार्जिन हासिल किया है। 2011-12 की पहली तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को उत्पादों में बदलने पर 10.3 डालर की आमदनी हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 21:04