रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 5.7 प्रतिशत घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 5.7 प्रतिशत घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 5.7 प्रतिशत घटानई दिल्ली : कमजोर मांग तथा प्राकृतिक गैस का उत्पादन कम रहने से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही में 5.7 प्रतिशत घटकर 5,376 करोड़ रुपए रहा। यह लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ घटा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,703 करोड़ रुपए था।

हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 4,473 करोड़ रुपए के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है। कर पूर्व लाभ भी पहली तिमाही के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 6,803 करोड़ रुपए रहा।

आरआईएल की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 90,335 करोड़ रुपए रही।

केजी-डी ब्लॉक में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण तेल एवं गैस कारोबार से कंपनी की आय 36.7 प्रतिशत घटकर 2,254 करोड़ रुपए रही।

आरआईएल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में केजी-डी6 ब्लॉक से तेल उत्पादन 37 प्रतिशत घटकर 17 लाख बैरल रहा जबकि प्राकृतिक गैस का उत्पादन 35.1 प्रतिशत कम होकर 197 अरब घन फुट रहा।

कंपनी ने दूसरी तिमाही के उत्पादन आंकड़े नहीं दिए। परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए आरआईएल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थित के बावजूद वित्त वर्ष 2012-13 की पहली छमाही में हमारा कारोबार संतोषजनक रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 22:05

comments powered by Disqus