रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केजी डी-6 में सातवां कुआं बंद किया-RIL shuts seventh well on KG-D6 gas block

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केजी डी-6 में सातवां कुआं बंद किया

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केजी डी-6 में सातवां कुआं बंद कियानई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कृष्णा गोदावरी बेसिन के डी-6 ब्लॉक स्थित सातवें कुऐं को उसमें काफी मात्रा में रेत और पानी घुस आने की वजह से बंद कर दिया।

कंपनी गैस कुओं में रेत और पानी घुस आने की वजह से घटते गैस उत्पादन की समस्या को दूर करने के लिये हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के नियामक से इसमें तुरंत किये जाने वाले कार्य की मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा कर रही है।

रिलायंस ने 29 नवंबर को केजी डी6 के धीरुभाई एक और धीरुभाई तीन के मुख्य उत्पादन क्षेत्र में बी4 कुऐं को बंद कर दिया। हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय की एक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार अधिक पानी और रेत कट की वजह से कुऐं को बंद किया गया।

क्षेत्र में सातवें कुऐं के बंद होने के बाद एक महीना पहले गैस उत्पादन दो करोड़ घनमीटर प्रतिदिन था वह घटकर एक करोड़ 92 लाख घनमीटर प्रतिदिन रह गया। हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के अनुसार क्षेत्र में ही एमए तेल क्षेत्र से 42.50 लाख घनमीटर प्रतिदिन उत्पादन सहित दो दिसंबर को समाप्त सप्ताह में क्षेत्र से कुल मिलाकर दो करोड 32 लाख घनमीटर प्रतिदिन गैस उत्पादन हो रहा था।

रिलायंस ने अब तक क्षेत्र में कुल 22 कुओं की खुदारई की है लेकिन केवल 18 में ही उत्पादन शुरु किया है। क्षेत्र से अप्रैल 2009 में गैस उत्पादन शुरु हुआ था और अगस्त 2010 तक यहां से प्रतिदिन पांच करोड 50 लाख घनमीटर तक गैस उत्पादन होने लगा, लेकिन इसके बाद कुओं में पानी और रेत आने से उत्पादन लगातार कम होता चला गया।

तेल मंत्रालय का कहना है कि रिलायंस के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा के लिये सहमत नहीं होने और उसे अपने लेखा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने की वजह से सुधार कार्य को मंजूरी रोकी हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 17:38

comments powered by Disqus