Last Updated: Friday, May 24, 2013, 23:46

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 ब्लाक में संभवत: अब तक का सबसे बड़ा गैस भंडार का पता लगाए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। इससे क्षेत्र में घटते उत्पादन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। रिलायंस तथा उसकी सहयोगी ब्रिटेन की बीपी को 155 मीटर गैस मिली है। इस कुएं में खुदाई पिछले पांच साल से जारी थी। इस कुएं की खुदाई मौजूदा डी1 तथा डी3 फील्ड से दो किलोमीटर नीचे की गयी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज-बीपी ने बयान में कहा, ‘केजीडी6-एमजे1 कुएं की खुदाई 1,24 मीटर पानी के नीचे की गयी। कुल मिलाकर 4,509 मीटर (समुद्री तलहटी से 4.5 किलोमीटर) खुदाई की गयी।’ मेसोजोइक सिनरिफ्ट क्लासटिक क्षेत्र में गैस की संभावना का पता लगाने के लिये यह खुदाई की गयी जो मौजूदा उत्पादक भंडार धीरूभाई-1 तथा 3 (डी1 तथा डी3) गैस फील्ड से 2,000 मीटर नीचे है। बयान के अनुसार इस कुएं में करीब 155 मीटर गैस भंडार होने का संकेत मिला है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 23:46