Last Updated: Monday, January 28, 2013, 15:22
नई दिल्ली : रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 31 दिसंबर 2012 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 728 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 78 फीसद अधिक है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 408 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय घटकर 5,296 करोड़ रुपये पर आ गयी, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 6,160 करोड़ रुपये थी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अभियांत्रिकी, निर्माण, उर्जा एवं ढांचागत क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 15:22