Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 16:41
नई दिल्ली : रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को कहा कि पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 725 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 411 करोड़ रुपये था। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि यह 76 फीसदी की वृद्धि है।
बयान के मुताबिक आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल संचालन आय 6,187 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 7,135 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 16:41