रिलायंस इंश्योरेंस ने जारी की ‘रिलायंस हेल्थगेन’

रिलायंस इंश्योरेंस ने जारी की ‘रिलायंस हेल्थगेन’

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की गैर जीवन बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने विशेषतौर पर महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये एक नई स्वास्थ्य बीमा योजना ‘रिलायंस हेल्थगेन’ शुरू की है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन ने आज यहां इसकी घोषणा करते हुये एक बयान में कहा कि यह बीमा उत्पाद महिलाओं की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर केन्द्रित अपनी तरह का पहला उत्पाद है।

जैन ने कहा, ‘हमारे आंकलन के अनुसार देश में 20 प्रतिशत कार्यबल महिलाओं का है, इनमें से 10 प्रतिशत के पास कोई बीमा कवर नहीं है और वह अपने स्वास्थ्य की देखभाल खुद करतीं हैं। हमने नये प्लान में उन्हें स्वास्थ्य कवरेज के लिये प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।’ उन्होंने कहा कि नये स्वास्थ्य बीमा उत्पाद में अकेली महिलाओं, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को बीमा प्रीमियम मूल्य के मामले में विशेष लाभ का प्रावधान है। बीमा उत्पाद में ग्राहक को आयु सीमा के बिना ही लगातार बने रहने की सुविधा दी गई है।

‘रिलायंस हेल्थगेन’ में बालिकाओं को शामिल करने पर विशेष प्रोत्साहन सुविधा भी उपलब्ध है। परिवार के स्वास्थ्य बीमा में बालिकाओं को शामिल करने पर बीमा प्रीमियम मूल्य का लाभ परिवार के स्वास्थ्य बीमा पर दिया जायेगा। पॉलिसीधारक के गंभीर बीमारी का इलाज कराने के दौरान पॉलिसी को एक साल के लिये बिना प्रीमियम लिये स्वत: आगे बढ़ाने की भी सुविधा है। 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्त वर्ष में रिलायंस जनरल इंश्यारेंस के कुल 28 लाख पॉलिसीधारक थे। इस दौरान कंपनी के नियंत्रण में 3,250 करोड़ रपये की राशि थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 21:06

comments powered by Disqus