रिलायंस इन्फ्रा का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा

रिलायंस इन्फ्रा का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा

मुंबई : रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. का जुलाई-सितंबर की तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़कर 382 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 362 करोड़ रुपये रहा था।

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय मामूली घटकर 5,515 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,729 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:52

comments powered by Disqus