रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 13.5 फीसदी चढ़ा

रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 13.5 फीसदी चढ़ा

रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 13.5 फीसदी चढ़ामुंबई : रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार को करीब 13.5 प्रतिशत तक चढ़ गया। कंपनी ने आज कहा कि वह एंटरप्राइज कारोबारी इकाई में अपनी हिस्सेदारी पीई फंडों के एक कंसोर्टियम को बेचने के लिए बातचीत कर रही है। इस बयान से कंपनी का शेयर चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 15 प्रतिशत तक उछलकर 99 रपये पर पहुंच गया। हालांकि, यह 13.47 प्रतिशत उपर 97.70 रपये पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज में आरकाम का शेयर 13.18 प्रतिशत उपर 97.45 रपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,394 करोड़ रुपये बढ़कर 20,165 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 22:50

comments powered by Disqus