Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 17:52
नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरदीप सिंह को मोबाइल सेवा देने वाले अपने बेतार कारोबार का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कम्पनी ने एक बयान में कहा, अपने व्यापक अनुभव के साथ गुरदीप रिलायंस कम्युनिकेशंस के बेतार कारोबार को अधिक लाभकर बनाएंगे।
बयान के मुताबिक सिंह रिलायंस मैनेजमेंट बोर्ड के भी सदस्य होंगे। रिलायंस समूह में शामिल होने से पहले सिंह एयरसेल के राष्ट्रीय मुख्य संचालन अधिकारी थे। वह वोडाफोन (तब हच) के साथ भी पांच सालों तक उत्तर क्षेत्र के संचालन निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।
सिंह बिट्स-पिलानी के पूर्व छात्र हैं और उनके पास दूरसंचार, होम अप्लायंस तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का 29 वर्षो का अनुभव है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:52