Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 00:01
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को छह प्रतिशत का जोरदार उछाल आया, जिससे कंपनी के निवेशकों की पूंजी 16,267 करोड़ रुपये बढ़ गई। केजी-डी6 ब्लाक के लिए सालाना निवेश योजना को मंजूरी पर निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज हुई है।
बंबई शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 6.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ चार माह के उच्च स्तर 788.90 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में यह 5.71 फीसद के लाभ के साथ 785.30 रुपये पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 5.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 783.50 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,267 करोड़ रुपये बढ़कर 2,57,150 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर पहुंच गई है।
बीएसई में कंपनी के 14.52 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इसी तरह एनएसई में कंपनी के 85 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 00:01