Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 10:46
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) को लेकर बाजार की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आज मुकेश अंबानी क्या बड़ी घोषणाएं करेंगे। रिटेल और 4जी कारोबार को लेकर मुकेश अंबानी के करीब सूत्रों का कहना है कि आज वह इन दोनों कारोबार से जुड़े कुछ बड़े ऐलान करने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी रिटेल और 4जी कारोबार में अगले दो साल में 20,000-22,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान कर सकते हैं। अगले एक साल में आरआईएल रिटेल कारोबार में 3,000-4,000 करोड़ रुपए का और निवेश कर सकती है। हालांकि कंपनी रिटेल कारोबार में पहले ही करीब 6,000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है। बावजूद इसके कंपनी का रिटेल कारोबार अब भी घाटे में है।
इस साल 4जी सेवाएं लांच करने को लेकर मुकेश अंबानी का पूरा जोर होगा और अगले 12 महीनों में इसमें 12,000-15,000 करोड़ रुपए के और निवेश का ऐलान किया जा सकता है। 4जी सेवाओं के रोलआउट के लिए पहले से ही करीब 12,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है।
First Published: Thursday, June 7, 2012, 10:46