Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 11:38
नई दिल्ली : पानी घुसने की वजह से पांच कुओं को बंद करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 क्षेत्र से गैस उत्पादन में और घट गया। इस क्षेत्र से गैस उत्पादन घटकर प्रतिदिन 3.86 करोड़ घन मीटर रह गया।
कंपनी द्वारा पेट्रोलियम मंत्रालय को सौंपी स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक केजी डी6 ब्लाक के धीरूभाई-1 और 3 से 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान गैस उत्पादन प्रतिदिन 3.18 करोड़ घन मीटर रहा।
इसी ब्लॉक स्थित एमए तेल क्षेत्र से 68.3 लाख घन मीटर गैस का उत्पादन किया गया। इस प्रकार इस क्षेत्र से कुल 3.86 करोड़ घन मीटर गैस का उत्पादन हुआ। इससे पिछले हफ्ते में इस क्षेत्र से 3.98 करोड़ घन मीटर गैस का उत्पादन हुआ था। दबाव कम होने और दूसरे कारणों से केजी-डी6 से गैस उत्पादन की मौजूदा दर मार्च 2010 में हासिल किए 6.15 करोड़ घन मीटर से कम है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:29