‘रिलायंस के पीएससी में बदलाव नहीं’ - Zee News हिंदी

‘रिलायंस के पीएससी में बदलाव नहीं’

 

नई दिल्ली : पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के उत्पादन हिस्सेदारी अनुबंध (पीएससी) में बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन उत्पादन में 30 प्रतिशत कमी पर ध्यान दिया जाएगा। पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने यहां तीसरे भारत-अफ्रीका हाइड्रोकार्बन सम्मेलन के अवसर पर यह जानकारी दी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि सरकार ने पहले केजी-डी6 क्षेत्र के लिए अनुबंध में बदलाव करने की धमकी दी थी ताकि रिलायंस को उत्पादन में कमी के लिए दंडित किया जा सके।

 

रेड्डी ने कहा कि केजी-डी6 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ पीएससी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि अगर पीएससी में किसी तरह का बदलाव होता है, तो उसे नेल्प के अगले चरणों से लागू किया जाएगा। उनके भविष्यन्मुखी प्रभाव होंगे।

 

रिलायंस को केजी-डी6 ब्लाक का आवंटन 2000 में नई उत्खनन नीति (नेल्प-एक) के तहत किया गया था, जिसमें आवंटी कंपनी को सरकार के साथ लाभ बांटने से पहले अपने उत्खनन व उत्पादन पर खर्च की शत प्रतिशत वसूली का अधिकार रहता है। लेकिन केजी-डी6 ब्लाक के धीरूभाई-एक व तीन गैस क्षेत्र से उत्पादन घटकर लगभग 3.4 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन (एमसीएमडी) रहने के बाद सरकार रिलायंस के खिलाफ कदम उठाने पर विचार कर रही है। इसके लिए उत्पादन लक्ष्य 6.188 करोड़ एमसीएमडी था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 9, 2011, 19:53

comments powered by Disqus