Last Updated: Friday, January 20, 2012, 13:11
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज का 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,440 करोड़ रुपए रह गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,136 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का कारोबार 40.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 87,480 करोड़ रुपए रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे कारोबार की वैश्विक प्रकृति तथा आर्थिक परिस्थितियों में कमजोरी से तिमाही की आमदनी कम रही है। खासकर हमारे रिफाइनिंग और पेट्रो रसायन कारोबार की आमदनी उम्मीद से कम है।’ अंबानी ने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुल मिलाकर अच्छा परिणाम दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 18:41