Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 19:12
मुंबई : रिलायंस कैपिटल ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान इसके शुद्ध लाभ में 77 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 812 करोड़ रुपये पहुंच गया।
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी ने कहा कि इसकी समेकित आय में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 7,519 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह वृद्धि सामान्य बीमा, वाणिज्यिक वित्त तथा संपदा प्रबंधन व्यवसाय और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट के शेयरों की बिक्री के कारण हुई है। रिलायंस कैपिटल की प्रति शेयर आय में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 33.1 रुपये हो गया है।
31 मार्च, 2013 को कंपनी की कुल संपत्ति 15 फीसदी बढ़कर 40,588 करोड़ रुपये हो गई। बंबई स्टाक एक्सचेंज में गुरुवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर मूल्य 0.35 फीसदी बढ़कर 373.70 रुपये हो गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 19:12