Last Updated: Monday, September 10, 2012, 17:52

नई दिल्ली : अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2011-12 के लिए 10 रुपए के शेयर पर 5 रुपए प्रति शेयर यानी 50 प्रतिशत का विशेष लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी के 25 साल पूरे होने के मौके पर यह विशेष लाभांश दिया जा रहा है। कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि यह विशेष अंतरिम लाभांश कंपनी के 10 अक्तूबर, 2012 या उससे पहले के शेयरधारकों को मिलेगा। कंपनी अपने शेयरधारकों को पहले ही वित्त वर्ष 2011-12 के लिए 75 प्रतिशत यानी 10 रुपए के शेयर पर 7.50 रुपए का लाभांश दे चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 17:52