Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 20:31
मुंबई : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार पूंजीकरण के मामले में पीछे छोड़ दिया है और वह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। आईटी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के शेयर में आज 2.25 प्रतिशत की तेजी आई।
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 794.45 रुपए पर आ गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,57,111 करोड़ रुपए रह गया। वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,58,578 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस की तुलना में टीसीएस का शेयर 2.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,325 रुपए पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 20:31