Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 19:12
कोलकाता : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने आज 4जी नेटवर्क शुरू करने के लिए कोलकाता नगर निगम के साथ समझौता किया। रिलायंस जियो के कारोबार विकास प्रमुख और संरक्षक (पूर्व) तरण झुनझुनवाला और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के सचिव ने प्रभारी मेयर अतिन घोष की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया।
घोष ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी केएमसी के दायरे में 750 किलोमीटर का आप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क बिछाएगी। यह काम दुर्गापूजा के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केएमसी को इस परियोजना से एकमुश्त 26 करोड़ रुपए की आय होगी। झुनझुनवाला ने कहा कि परियोजना की लागत 4,000 करोड़ रुपए होगी और इसका काम 2014 की पहली तिमाही तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो पश्चिम बंगाल के 54 शहरों में 4जी सेवा शुरू करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। जिसके लिए 3,000 किलोमीटर का आप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 19:12